
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 जून | प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत टोंक जिले में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 30 जून को होने जा रहा हैं, इस दौरान केन्द्रीय सहकारी बैंकों (CCB) के माध्यम से 350 करोड़ रुपए का अल्पकालीन फसली ऋण (Crop Loan) वितरित किया जाना हैं, इसके लिए दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक जयपुर (Apex Bank) के महाप्रबंधक (परिचालन) पी.के.नाग ने सीसीबी बैंकों को 380 करोड़ रुपए का लक्ष्य आवंटित कर, इस संबंध में सीसीबी बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को लेकर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग) कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को पत्र भेजा हैं, जिसके मुताबिक, बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, सिरोही केन्द्रीय सहकारी बैंक 5-5 करोड़ रुपए के ऋण वितरित करेंगे। इसी प्रकार नागौर में 8 करोड़ रुपए, बांरा में 11 करोड़ रुपए, जैसलमेर में 17 करोड़ रुपए, जोधपुर, भरतपुर, चुरु जिलों में 6-6 करोड़ रुपए, कोटा, बाड़मेर, बूंदी, सवाई माधोपुर, सीकर के सीसीबी द्वारा 10-10 करोड़ रुपए के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार केन्द्रीय सहकारी बैंक बीकानेर एवं झुझुनूं द्वारा 12 करोड़ रुपए, अजमेर एवं अलवर द्वारा 13-13 करोड़ रुपए, हनुमानगढ़, जालोर, पाली जिलों में 15-15 करोड़ रुपए, झालवाड़, चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर द्वारा 20 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा में 21 करोड़, टोंक में 25 करोड़ तथा श्रीगंगानगर में 35 करोड़ रुपए के फसली ऋण वितरण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

 
								

 
                                             
                                             
                                            