
भीलवाड़ा । डिजिटल डेस्क | 24 जून | जिले की मांडलगढ़ तहसील के अंतर्गत संचालित सरथला ग्राम सेवा सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना की गई हैं, ऐसे में किसानों को हकाई, उराई और खेती के दूसरे कामों में आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी। समिति अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि सरथला जीएसएस में कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना होने से समिति से जुड़े ऋणी किसानों को हकाई एवं उराई के लिए कृषि यंत्र रियायती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे, जिसके लिए किसानों को व्यवस्थापक से संपर्क कर बुकिंग करवानी होगी, साथ ही, दवाइयां के छिड़काव के लिए सहकारी समिति को स्प्रे मशीन सब्सिडी पर किसानों को मुहैया करवाई जाएगी, श्री कंजर का कहना हैं कि किसानों को अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए जल्द ही ड्रोन की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करुंगा ।


