ब्याज अनुदान का भुगतान नहीं होने के चलते कार्य बहिष्कार की चेतावनी

सार 

Rajasthan News : हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को ‘‘दाम नहीं तो काम नहीं’’ और भरतपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल के संबंध में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने दिया ज्ञापन

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 1 मई | राज्य में अल्पकालीन फसली सहकारी वितरण (Short term crop Loan) पेटे देय ब्याज अनुदान का भुगतान नहीं होने के चलते ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार के ज्ञापन दिए जा रहें है। जिसमें कल बूंदी केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की बूंदी शाखा कार्यक्षेत्र के व्यवस्थापकों द्वारा “दाम नहीं तो काम नहीं” को लेकर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया गया । इसी प्रकार रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक के जरिए राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर के प्रदेश संयोजक राजकुमार शर्मा द्वारा ज्ञापन दिया है। जिसके मुताबिक, राजस्थान की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों को पिछले डेढ़ साल से वेतन नहीं मिलने के चलते आने वाले समय में समस्त कार्यो का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है। वही, भरतपुर जिले की केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रबंध निदेशक को राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई की ओर से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। जिसमें कहा गया कि सहकारी समितियों को विगत 16 माह से ब्याज अनुदान का भुगतान नहीं होने से सहकारी समितियों के कार्मिकों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे भरतपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के कार्यक्षेत्र की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिकों में रोष व्याप्त है और 1 मई से पेन डाउन हड़ताल करने निर्णय लेकर बैंक को चेतावनी दी गई हैं कि इस अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल से होने वाले सारे नुकसान की जिम्मेदारी बैंक और सरकार की होगी ।

error: Content is protected !!