सार
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन, नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NUCFDC) का उद्घाटन किया। इस निर्णय का सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने स्वागत करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री आभार व्यक्त किया ।

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 2 मार्च | केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन का उद्घाटन करने पर ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन (AICBEF) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने केद्रीय सहकारिता मंत्री के इस निर्णय का स्वागत कर आभार व्यक्त किया । सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि रेग्युलेशन पालना को लेकर देश के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अरबन बैंकों के बैंकिंग लाइसेंस निरस्त किए जा रहें है। अरबन बैंकों के लिए एक संगठन की जरुरत थी, उन्होने कहा कि ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन (AICBEF) की वर्षों से अरबन कोपरेटिव बैंकों के लिए एक अंब्रेला संगठन बनाया जाने की मांग लम्बित थी, इसके लिए फेडरेशन द्वारा सहकारिता मंत्रालय का गठन के पश्चात केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को दिल्ली में ज्ञापन भी दिया गया था । सहकार नेता ने बताया कि अंब्रेला संगठन बनने से अरबन बैंकों के रेग्युलेशन की राज्यवार विसंगतियों का एकरूप समाधान हो सकेगा, साथ ही, अरबन बैंक व आरबीआई के बीच बी.आर. एक्ट पालना के लिए प्रभावी फ़ोरम उपलब्ध होगा । जिससे अरबन बैंकिंग व्यवस्था को मज़बूती मिलेगी।
ऐतिहासिक सामयिक व प्रगतिशील निर्णय – आमेरा
सहकार नेता ने सहकारिता मंत्रालय के इस निर्णय को ऐतिहासिक, सामयिक व प्रगतिशील निर्णय बताते हुए कहा कि नेशनल अंब्रेला संगठन से अरबन बैंकों में नियोजित कार्मिक के लिए भर्ती नीति, सेवा शर्तें, वेतनमान व सेवा सुरक्षा की एकरूपता क़ायम होगी । सहकार नेता ने अरबन बैंकिंग संस्थान की मज़बूती व नियोजित कार्मिक कल्याण दोनों ही दृष्टि से भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के इस निर्णय का स्वागत किया है ।

 
								

 
                                             
                                             
                                            