HYDERABAD । डिजिटल डेस्क | 23 फरवरी | ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन का दो दिवसीय (24 एवं 25फरवरी) राष्ट्रीय अधिवेशन तेलंगाना राज्य के हैदराबाद सीटी (Hyderabad City) के आरटीसी कल्याण मण्डपम में आयोजित होगा । जिसमें ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन व ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव एवं सहकारी साख समितियाँ एम्पलाईज यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में 11 डेलीगेट आज हैदराबाद पहुँच गये है । जो अपेक्स बैंक, केन्द्रीय सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक और पैक्स के सदस्य है। सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि सहकारी साख ढांचे में पैक्स, सहकारी बैंकिंग सेक्टर में अपेक्स, सीसीबी, भूमि विकास बैंक, अरबन बैंक सहित समस्त सहकारी बैंकों का देश में एकमात्र राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन (AICBEF) है। जिसके आठवें अधिवेशन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राज्यो के सहकारी बैंकों से लगभग 800 डेलीगेट, ट्रेड यूनियन लीडर व कोपरेटर भाग लेंगे है । सहकार नेता ने बताया कि निर्धारित एजेंडा अनुसार, पहले दिन हैदराबाद शहर में सभी राज्यो के यूनियन बैनर के साथ राज्य प्रतिनिधियों की एक विशाल मोर्चा रैली निकाली जाएगी । जिसके पश्चात दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र में विभन्न मुद्दों, परेशानियों, मांगो पर चर्चा की जाएगी । इसके साथ ही, फेडरेशन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन किया जाएगा ।
24 फरवरी का कार्यक्रम
सहकार नेता ने बताया कि फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.आर.रेड्डी करेंगे । साथ ही, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री टी. नागेश्वर राव, मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरमैन के. रवींद्रन राव, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एम. आर. राव, नाबार्ड सीजीएम सुशीला चिंताल तथा एआईबीईए महासचिव सी. एच. वेंकटचलम अध्यक्ष राजन नागर शामिल होगें । वही, अधिवेशन के उदघाटन सत्र में आंध्र प्रदेश व तेलंगाना राज्य की विभिन्न सहकारी बैंकों के निर्वाचित बोर्ड अध्यक्ष, विधायक, कोपरेटर नेता, कर्मचारी एवं अधिकारी भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे । जिसके पश्चात हैदराबाद शहर में समस्त राज्यो के यूनियन बैनर के साथ राज्य प्रतिनिधियों की विशाल मोर्चा रैली निकाली जाएगी ।
25 फरवरी का कार्यक्रम
सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन यानि 25 फरवरी को पेक्स, बैंक, किसान, कार्मिक, ट्रेड यूनियन आंदोलन, नाबार्ड, रिजर्व बैंक से सहकारी साख ढाँचे से जुड़े हुए सभी मुद्दों, परेशानियों, मांगो यथा सहकारी बैंकों में टू-टियर सिस्टम लागू करने पर,पेंशन सुविधा, मॉडल रूल्स, नाबार्ड से रिफाइनेंस बढ़ाने, रिजर्व बैंक नियंत्रण, दोहरी नियंत्रण व्यवस्था, भूमि विकास बैंको के लिए पुनर्पूंजीकरण सहायता, भूमि विकास बैंक व पेक्स को बैंकिंग लाइसेंस, अनावश्यक राजनीतिक हस्तक्षेप, कम्प्यूट्रीकरण, पेक्स व अर्बन बैंक कर्मियों वेतन व सेवा सुरक्षा, सहकारिता का निजीकरण, गोदाम निर्माण एफ़पीओ, पेक्स व बैंकों में नियमित भर्ती, शाखा विस्तार, सहकारिता में नियमित निर्वाचन बोर्ड, बैंकों की आर्थिक सेहत इत्यादि पर विस्तार से चर्चा करने के बाद संगठन में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे ।