सहकारी समितियों की माली हालात, राज्य सरकार से दिलाया जाएं अनुदान

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 21 फरवरी | जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Village Service Cooperative Societies) में कार्यरत कार्मिकों के संगठन “सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर” ने सीमावर्ती जिले के दौरे पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को ज्ञापन देकर अपनी लंबित मांगों के निराकरण करने की मांग की है। यूनियन महासचिव भंवराराम चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल की ओर से मुख्यमंत्री (Chief Minister) को दिए गए ज्ञापन के मुताबिक, सहकारी समितियों में 10 जुलाई 2017 से पूर्व नियुक्ति कर्मचारियों का रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जारी परिपत्रों के तहत स्टाफ स्ट्रेंथ की तर्ज पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया संपन्न के साथ-साथ सहकारी समितियों से व्यवस्थापकों की केन्द्रीय सहकारी बैंकों में ऋण पर्यवेक्षक पदों पर पदोन्नति करने की मांग दोहराई है। इसके साथ ही, सहकारी समितियों की माली हालात को देखते हुए राज्य सरकार से अनुदान दिलाए जाने की मांग रखी है। ताकि सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके । इस दौरान व्यवस्थापक हेमसिंह राठौड़, चेनाराम हुड्डा, मदनसिंह सोढ़ा आदि मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!