6 सीसीबी को छोड़कर अन्य सीसीबी में जमा होगा सरकारी फंड

सार

Rajasthan News : वित्त विभाग ने प्रदेश की 29 में से 23 सहकारी बैंक में राजकीय विभागों व स्थानीय निकायों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और राजकीय कम्पनियों की निधियों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों में जमा करने व निवेश करने की सुविधा लागू की है और अलवर, भरतपुर, जैसलमेर, जालोर, नागौर और पाली केंद्रीय सहकारी बैंकों को इस सुविधा से रख दिया वंचित

File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 21 फरवरी | गत दिनों दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Apex Bank) में सहकारिता मंत्री के साथ केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) के चेयरमैनों की एक बैठक संपन्न हुई थी, जिसमें चेयरमैनों ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की अमानते केन्द्रीय सहकारी बैंक में रखे जाने का सुझाव दिया था । जिसके पश्चात कल वित्त (मार्गोपाय) विभाग के शासन सचिव वित्त (बजट) नरेश कुमार ठकराल की ओर से एक आदेश जारी कर राजकीय विभागों व स्थानीय निकायों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और राजकीय कम्पनियों की निधियों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों में जमा करने व निवेश के लिए निर्देशित किया है। वित्त विभाग (Finance Department) ने प्रदेश की 29 में से 23 केंद्रीय सहकारी बैंक को यह सुविधा लागू की है और अलवर, भरतपुर, जैसलमेर, जालोर, नागौर और पाली केंद्रीय सहकारी बैंकों इस सुविधा से वंचित रख दिया है। वही, आदेश जारी के पश्चात जालोर व सांचौर जिले के सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर में भी राजकीय विभागों व स्थानीय निकायों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और राजकीय कम्पनियों की निधियों को जमा और निवेश करवाने के संबंध में सहकारिता विभाग और वित्त विभाग को पत्र भेजा है। जिसके मुताबिक, जालोर सहित अन्य पांच केन्द्रीय सहकारी बैकों को भी इस सूची में शामिल किया जाए ।

error: Content is protected !!