Sirohi News : सिरोही जिले में दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री से मुलाकत कर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने सौंपा ज्ञापन

Sirohi News। डिजिटल डेस्क | 1 फरवरी | राजस्थान की भजनलाल (Bhajan Lal Sharma) सरकार में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद पहली बार गौतम कुमार दक (Gautam Kumar Dak) आज सिरोही पहुंचे, इस दौरान जिले में कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । वही, सिरोही सर्किट हाउस में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही के जिला संरक्षक नरपतसिंह चारण (Narpat Singh Charan) व जिला अध्यक्ष जसवंतसिंह राणावत (Jaswantsingh Ranawat) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मिकों की विभिन्न मांगों के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें, स्क्रीनिंग से वंचित सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक एवं सेल्समेनों की 2010 के परिपत्र के मुताबिक 10 जुलाई 2017 तक की स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ केन्द्रीय सहकारी बैंकों (CCB) में रिक्त पड़े ऋण पर्यवेक्षक (loan supervisor) के पदों को शत-प्रतिशत व्यवस्थापक पद से पदोन्नित कर भरे जाने एवं सीसीबी (CCB) में बैकिंग सहायक पद पर चयन प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पद व्यवस्थापकों के लिए रिजर्व कर भर्ती करवाने की मांग की गई है। इस दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष वीराराम प्रजातप, कार्यकारिणी सदस्य गोकुल दत्ता, बाबूलाल प्रजातप, अमरतलाल बामणिया, सुरज बंजारा आदि मौजूद रहें ।
लाभ हानी की शर्त हो विलोपित
सहकारिता मंत्री को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में स्क्रीनिंग से वंचित कर्मियों की परिपत्र 2010 व 2008 के अनुसार 10 जुलाई 2017 तक स्क्रीनिंग की जाए, साथ ही इसमें लाभ हानी की शर्त को विलोपित करने, वही, केन्द्रीय सहकारी बैंकों में करीब-करीब रिक्त पड़े ऋण पर्यवेक्षक के पद व्यवस्थापक पदों से पदोन्नित के जरिए भरे जाने की मांग की है।
पांच वर्ष अनुभव की शर्त हटे
ज्ञापन के मुताबिक, सहकारिता विभाग के पंजीयक कार्यालय द्वारा लागू किए गए पैक्स-लैम्पस कर्मचारी सेवानियम – 2022 में, केन्द्रीय सहकारी बैंक में बैकिंग सहायक पद पर चयन के लिए व्यवस्थापक के पास स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितिकरण होने के पश्चात पांच वर्ष का अनुभव निर्धारित अर्हता मे जोड़ा गया है, नरपतसिंह चारण ने नियमावली में से स्क्रीनिंग की शर्त को हटाने के अलावा बैकिंग सहायक पद पर व्यवस्थापक के आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में 50 वर्ष तक के आयु के व्यवस्थापकों को शामिल करने की मांग भी उठाई है।