
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 3 अक्टूबर | बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापकों की जिला स्तरीय बैठक कल 11 बजे कृषि उपज मंडी शाखा के आगे आयोजित की जाएगी ।
सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन के जिला महासचिव भंवरा राम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाएगी ।