
जालोर | डिजिटल डेस्क | 1 अक्टूबर | जिले की सेलड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक साधारण सभा सोमवार 2 अक्टूबर को होगी । मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक तेजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समिति कार्यक्षेत्र के गोविन्दला गांव स्थित महादेव जी मंदिर परिसर में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन सुबह 11 बजे होगा । बैठक में गत आमसभा का अनुमोदन होगा । वर्ष 2022-23 में किए गए व्यय की पुष्टि करना व वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित आय-व्यय बजट अनुमोदन किया जाएगा । इसके साथ ही, वर्ष 2022-23 की ऑडिट रिपोर्ट समिति के प्रत्येक बिन्दुओं की आक्षेप पुर्ति पर विचार एवं ऑडिट रिपोर्ट का निस्तारण करने समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए जाएंगे ।


