
जालोर 22 सितम्बर। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समन्वय के साथ कार्य करते हुए फसल खराबे के संबंध में गिरदावरी तथा क्रॉप कटिंग प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल खराबे पर व्यक्तिगत दावा प्रस्तुत करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही संवेदनशीलता के साथ किसानों की हर समस्या को सुनकर पात्र किसानों को बीमा क्लेम दिलवाने की बात कही।
जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशानुसार जिले के तहसीलदारों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी व कृषि पर्यवेक्षक की बैठक आयोजित कर जिले में गिरदावरी तथा क्रॉप कटिंग प्रयोग का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के संबंध में चर्चा की गई।


