सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही ने पैक्स-लैम्पस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग व कॉमन कैडर गठन की मांग मुख्यमंत्री सलाहकार व सिरोही विधायक संयम लोढा के समक्ष रखी।
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 18 सितम्बर I जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मियों के संगठन राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही की जिला स्तरीय बैठक पिण्डवाड़ा-ब्यावर फोरलेन स्थित श्री शंखेश्वर सुखधाम में मुख्यमंत्री सलाहकार व सिरोही विधायक संयम लोढा के मुख्य अतिथि व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रताराम देवासी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
इस दौरान संगठन संयोजक नरपतसिंह चारण के अनुसार बैठक का आगाज सिरोही जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह राणावत ने आतिथ्य सत्कार करने के पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त व्यास ने प्रदेश में संचालित पैक्स-लैम्पस में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को विधायक लोढा के समक्ष रखकर संगठन के प्रतिनिधीमंडल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलवाने का निवेदन करने पर, विधायक ने पुरी जानकारी लेने के उपरांत, स्क्रीनिंग व कॉमन कैडर के मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान कराने का आश्वासन दिया।
आयोजित मीटिंग में भरतपुर जिले से नीतेन्द्र कुमार शर्मा, पाली से हितेश द्विवेदी, डुंगरपुर से वासुदेव पाटीदार, जालोर से बगदाराम दहिया सहित सिरोही जिले के पैक्स-लैम्पस कर्मचारी उपस्थित रहे।