सहकार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किए कई कार्य – संयम लोढ़ा

विधायक संयम लोढ़ा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट तथा शिलालेख का अनावरण कर जोगापुरा सहकारी समिति के गोदाम का लोकार्पण किया।

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 18 सितम्बर I जिले के शिवगंज क्षेत्र में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, विधानसभा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जोगापुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्मित 100 एमटी गोदाम और कार्यालय भवन का लोकार्पण किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री लोढा ने कहा कि सहकार का लाभ गांव गांव तक पहुंचे इसके लिए, सरकार की ओर से शिवगंज क्षेत्र में नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया। जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। किसानों के ऋण माफी का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि आपकी सोसायटी में राज्य सरकार की ओर से करीब दो करोड़ से अधिक की राशि के ऋण माफ किए है।

इस दौरान सिरोही सीसीबी एमडी नारायणसिंह चारण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी, समिति अध्यक्ष मोहब्बतसिंह देवडा, जोगापुरा सरपंच छैलसिंह, आल्पा सरपंच नारायणलाल रावल, समिति व्यवस्थापक वीराराम प्रजापत, सहायक व्यवस्थापक भरत कुमार मीणा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!