जिले की नवगठित आठ जीएसएस में जल्द शुरु होगी संचालक बोर्ड की चुनावी प्रक्रिया

File Photo

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 14 सितम्बर I जिले में नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालक मण्डल सदस्यों व पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न करवाने, के क्रम राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन निर्वाचन प्राधिकरण के प्राधिकारी बृजेन्द्र राजोरिया की ओर से इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां से सिरोही जिले की निर्वाचन से शेष पैक्स-लैम्पस में निर्वाचन हेतु वार्ड गठन के पश्चात वार्ड गठन की सूचना के साथ-साथ निर्वाचन अभ्यर्थना मांगे जाने पर, इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही ने जिले की जोयला, धवली, आल्पा, तंवरी, आमलारी, माण्डवाड़ा खालसा, नांदिया पैक्स तथा गिरवर लैम्पस के व्यवस्थापक को पत्र भेजकर वार्ड गठन व निर्वाचन अभ्यर्थना की सूचना अविलंब मांगी है।

error: Content is protected !!