सांचौर I डिजिटल डेस्क I 15 अगस्त I जिले में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति हाड़ेतर में संचालित उचित मूल्य की दुकान पर समिति अध्यक्ष सवाराम चौधरी, व्यवस्थापक वगताराम चौधरी ने मुख्यमंत्री निःशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया। इस दौरान समिति सेल्समैन गणेशाराम, कार्मिक आम्बाराम मौजूद रहें।