सिरोही । डिजिटल डेस्क I 15 अगस्त I मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना की शुरूआत हो चुकी है। जिले की डबानी ग्राम सेवा सहकारी समिति परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना का शुभारंभ डबानी ग्राम पंचायत सरपंच कृष्णपाल सिंह देवड़ा, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, पटवारी मदनलाल, व्यस्थापक विक्रमसिंह देवडा, सहायक व्यवस्थापक खेताराम, सैल्समैन विक्रमसिंह वाघेला द्वारा किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्रदान किए गए ।
फूड पैकेट में मिलेगी यह सामग्री
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार मंहगाई राहत कैम्प में पंजीकृत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवारों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना के माध्यम से प्रतिमाह एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट दी जाएगी। जिसमें एक सीलबंद फूड पैकेट में 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर और एक अलग पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच में दिया जाएगा। अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण सभी उचित मूल्य दुकानों पर पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाएगा।