सीसीबी और जीएसएस के मध्य बढ़ते असंतुलन के कारणों की रिपोर्ट 15 दिवस में प्रस्तुत करेगी कमेटी

हाइलाइट्स
अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक ने किया 10 सदस्यों वाली कमेटी का गठन
असंतुलन के कारणों को नियत्रिंत करने के उपाय-सुझाव भी देगी कमेटी
सहकारी समितियां भरतपुर खंड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार गठित कमेटी के अध्यक्ष
जयपुर । डिजिटल डेस्क I 10 अगस्त I प्रदेश में केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों (GSS) के मध्य बढ़ते असंतुलन के कारणों की जानकारी एवं उसे नियत्रिंत करने के लिए उपाय सुझावित करने के क्रम, दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक (Apex Bank Md) भोमाराम ने 10 सदस्यों वाली एक कमेटी गठित करते हुए कमेटी में भरतपुर खंड से सहकारी समितियां अतिरिक्त रजिस्ट्रार इन्दरसिंह को कमेटी अध्यक्ष तथा अपेक्स बैंक उप महाप्रबंधक (परिचालन) पी.के.नाग को कमेटी का सदस्य सचिव बनाकर 15 दिवस में रिपोर्ट मांगी है।
गौरतलब हैं कि गत दिनों राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मण्डल ने अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक को सीसीबी और जीएसएस के मध्य बढ़ते असंतुलन की समस्या का समाधान करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था ।
शीर्ष बैंक प्रबंध निदेशक की ओर गठित कमेटी में श्रीगंगानगर सीसीबी एमडी संजय गर्ग, उदयपुर सीसीबी एमडी आलोक चौधरी, भीलवाड़ा सीसीबी एमडी अनिल काबरा एवं अजमेर सीसीबी की केकड़ी व गेगल जीएसएस के व्यवस्थापक, जालोर सीसीबी की पावटा जीएसएस के व्यवस्थापक, जयपुर सीसीबी की तलवाड़ा जीएसएस के व्यवस्थापक और व्यवस्थापक संगठन का प्रतिनिधत्व करने वाले नंदलाल वैष्णव, महादेव सिंह को कमेटी में बतौर सदस्य बनाया गया है।