15 वीं राजस्‍थान विधानसभा के अष्‍टम सत्र की पुन: बैठक 14 जुलाई को

File Photo

जयपुर, 05 जुलाई। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने 15 वीं राजस्‍थान विधान सभा के अष्‍टम सत्र की पुन: बैठक दिनांक 14 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे बुलाई है। इस संबंध में राजस्‍थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा राजस्‍थान राजपत्र में 05 जुलाई को अधिसूचना प्रकाशित करवाई गई।
उल्‍लेखनीय है कि 15 वीं राजस्‍थान विधान सभा के अष्‍टम सत्र की बैठक 21 मार्च को सांय 06:00 बज कर 43 मिनट पर अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित की गई थी। पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा का आठवां सत्र 23 जनवरी से प्रारम्‍भ हुआ था।
error: Content is protected !!