नागौर । डिजिटल डेस्क I 4 जुलाई I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई नागौर ने विधानसभा क्षेत्र डीडवाना के विधायक चेतनसिंह डूडी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर सहकारी समितियों (पैक्स) के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को पूर्ति करवाने की मांग की । जिसमें कॉमन कैडर का गठन कर राज्य कर्मचारी या बैंक कर्मचारी बनाने और जीएसएस में कार्यरत वंचित कर्मचारियों का बिना शर्त नियमितीकरण करने की मांग की गई हैं ।
ज्ञापन के मुताबिक, राजस्थान प्रदेश में 7432 ग्राम सेवा सहकारी समितियां है, जो की ग्राम पंचायत के समान आधारभूत संरचना है तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के द्वारा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण किसान हितैषी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव एवं ढ़ाणी-ढ़ाणी में आमजन तक पहुंचाने एवं धरातल पर लागू करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, परन्तु वर्षों से सहकारी समितियों के कर्मचारियों की मुख्य मांगे आज तक लंबित होने का हवाला ज्ञापन में दिया गया ।
ज्ञापन देने के दौरान संघ के अध्यक्ष भंवराराम चौधरी, कोषाध्यक्ष बलदेवाराम गेट, उपाध्यक्ष सुरेश चाहर व हीरालाल रूलानिया, सचिव राजुराम गावड़िया सहित ब्रांच अध्यक्ष व प्रतिनिधि सदस्य खिंवसर, सांजु, बुटाटी, मकराना, लाडनूं, नावां, कुचामन, मुण्डवा, जायल, रियांबड़ी, डीडवाना, मेड़ता के पैक्स कर्मचारी उपस्थित थे ।