विशेष जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

Special District Level Coordination Committee meeting concluded

जालोर 18 अप्रेल। जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं की विशेष जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि जिले में 1 से 30 जून तक संचालित हो रहे सृंतप्ति अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोजित हो रहे शिविर के दौरान अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को बीमा योजनाआें से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
लीड बैंक अधिकारी तेज कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 1 अप्रेल से 30 जून 2023 तक संतृप्ति अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें केंद्र सरकार की जन सुरक्षा योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया की इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कार्यरत स्वयं सहायता समूह, वित्तीय साक्षरता केंद्र एवं गैर सरकारी संगठनों की सहायता से ग्राम पंचायत पर स्थित बैंक शाखा अथवा नजदीकी शाखा के साथ समन्वय स्थापित शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान मौके पर ही बीमा योजनाओं के आवेदन पत्र/सहमति पत्र लेकर बीमा प्रीमियम अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित बैंक शाखाओं को भेजे जा रहे हैं।
इस अवसर पर राजस्थान मरुधर बैंक के सहायक प्रबंधक मदनलाल, एसबीआई आरसेटी के निदेशक युगलकिशोर मीना, जालोर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के भरत साथुआ, बैंक ऑफ बदोड़ा के नीरज तंवर, केनरा बैंक के सुनील सिंह, यूको बैंक के ललित बिश्नोई, ऐक्सिस बैंक के उमेश व्यास सहित विभिन्न बैकों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!