सिरोही जिले की 3 केवीएसएस में निर्वाचन कार्यक्रम जारी

प्रथम चरण में 27 मार्च, द्वितीय में 28 मार्च और तृतीय चरण में 29 मार्च से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

Election program continues in 3 KVSS of Sirohi district

सिरोही । डिजिटल डेस्क । 25 मार्च । जिले में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन प्राधिकारी बृजेन्द्र राजेरिया की ओर से जारी निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक, सिरोही जिले में 3 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव तीन चरण में संपन्न करवाए जाएगे । जिसमें प्रथम चरण में आबूरोड़ केवीएसएस, द्वितीय चरण में स्वरुपगंज केवीएसएस एवं तृतीय चरण शिवगंज केवीएसएस के चुनाव होगे । वही, इन तीन केवीएसएस में चुनाव संपन्न करवाने के लिए सुधीर भट्ट विशेष लेखा परीक्षक, सहकारी समितियां जैसलमेर को निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है। वही, जारी निर्वाचन कार्यक्रमानुसार, प्रथम चरण में 27 मार्च, द्वितीय चरण में 28 मार्च एवं तृतीय चरण में 29 मार्च को निर्वाचन कार्यक्रम सूचना एवं प्रस्तावित मतदाता सूचियों चस्पा की जाकर प्रथम चरण में 31 मार्च, द्वितीय चरण में 1 अप्रैल एवं तृतीय चरण में 2 अप्रैल को आक्षेप चाहे गये है, जिस पर उसी दिन सुनवाई की जाकर अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन व चस्पा की जावेगी। तत्पश्चात् प्रथम चरण में 4 अप्रैल, द्वितीय चरण में 5 अप्रैल एवं तृतीय चरण में 6 अप्रैल को कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्र प्रातः 9 बजे से 1 बजे प्राप्त किये जावेगे जिसकी जांच उसी दिन की जाएगी । जिसके पश्चात उम्मीदवारों से नाम वापसी प्रथम चरण में 7 अप्रैल, द्वितीय चरण में 8 अप्रैल एवं तृतीय चरण में 9 अप्रैल तक ली जाकर निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा । जिन समितियों में मतदान की आवश्यकता होगी, वहां प्रथम चरण का मतदान 10 अप्रैल, द्वितीय चरण का मतदान 12 अप्रैल एवं तृतीय चरण का मतदान 14 अप्रैल को 9 बजे से 04 बजे तक संपन्न के पश्चात मतगणना उसी दिन होगी, जिसके बाद परिणाम की घोषणा की जाकर प्रथम चरण में 11 अप्रैल को, द्वितीय चरण में 13 अप्रैल एवं तृतीय चरण में 15 अप्रैल को पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।

error: Content is protected !!