
सिरोही । डिजिटल डेस्क । 25 मार्च । जिले की 15 पैक्स-लैम्पस में वर्ष 2021-22 की बकाया ऑडिट के चलते पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में समस्या उत्पन्न होने पर केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही के प्रबंध निदेशक ने स्पेशल ऑडिटर, सहकारी समितियां सिरोही को इन पैक्स-लैम्पस की ऑडिट रिपोर्ट 27 मार्च तक प्रस्तुत करने के लिए एक पत्र भेजा है।
जिसके मुताबिक, वर्ष 2021-22 में जिले की 15 पैक्स-लैम्पस में ऑडिट अभाव की वजह से कम्प्यूटराइजेशन योजना का कार्य अटका हुआ है। हालांकि सीसीबी प्रधान कार्यालय में अंगद के पाव तरह एक ही जगह जमे बैंक प्रबंधन की उदासीनता के चलते जिले की पैक्स-लैम्पस में समय पर ऑडिट नही हो रही है।
एक ही अंकेक्षक की नियुक्ति
सीसीबी सिरोही की ओर से जारी पत्रानुसार, स्पेशल ऑडिटर सहकारी समितियां सिरोही कार्यालय में कार्यरत अंकेक्षक ऋषभ मरड़िया को जिले की 15 पैक्स-लैम्पस की बकाया ऑडिट संपन्न करने के लिए संबंधित समितिवार अंकेक्षक नियुक्त किया गया है।


