
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 25 मार्च I जिले की आमथला वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लैम्पस) की 12 वीं वार्षिक आमसभा 29 मार्च को सुबह 11 बजे समिति परिसर में आयोजित होगी । समिति व्यवस्थापक सुरज कुमार बंजारा ने बताया कि आयोजित होने वाली वार्षिक आमसभा में गत आम सभा कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2021-22 में ऑडिट की अनुपालना व ऑडिट लेखों का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2022-23 का अनुमानित बजट स्वीकृत करने तथा लाभ-हानि खातों का अनुमोदन करने के साथ स्वीकृत बजट से अधिक व्ययों की पृष्टि करने सहित विभिन्न किसान हित के विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आमसभा में सहकारी समिति के सभी सदस्य भाग ले सकेंगे।


