जालोर के ऋण माफी से शेष रहे 24 किसानों की ऋण माफी की प्रक्रिया पूरी – सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

जयपुर, 20 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि जालोर जिले में कुल 78 हजार 979 कृषकों की ऋण माफी की गई है। उन्होंने कहा कि शेष रह गए 24 किसानों की ऋण माफी की कार्रवाई भी पूरी की जा चुकी है।
श्री आंजना ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि जालोर विधानसभा क्षेत्र के 24 किसान गलती से ऋण माफी की प्रक्रिया से छूट गए थे। उन्होंने कहा कि इन कृषकों को लाभ मिलने में हुई देरी के जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दे दिये गये हैं।
इससे पहले सहकारिता मंत्री ने विधायक श्री जोगेश्वर गर्ग के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि केन्‍द्रीय सहकारी बैंक लि., जालोर की सायला, मेंगलवा व जालोर शाखाओं द्वारा 10 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के 24 कृषकों की सूचना केन्‍द्रीय सहकारी बैंक लि., जालोर के मुख्‍यालय को भिजवा दी गई थी जिनकी स्वीकृति दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक नहीं की गई थी।  उन्होंने बताया कि 13 मार्च 2023 तक इन सभी 24 कृषकों का ऋण माफ करने की कार्यवाही संपादित कर दी गई है। उन्होंने कार्यवाही का विवरण सदन के पटल पर रखा।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि जालोर बैंक प्रधान कार्यालय की आईडी पर लम्बित उक्‍त 24 कृषकों की सूचनाऐं सत्‍यापित कर ऋण माफी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उक्‍त कृषकों द्वारा आवेदन करने पर नियमानुसार ऋण उपलब्ध कराया जा सकता है।

error: Content is protected !!