
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 14 मार्च I दी सिरोही सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने 1 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2022 तक ऋण चुकारा करने वाले किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशी के रुप में 16 लाख 18 हजार रुपए की राशी जारी की हैं । बैंक ने यह राशी शीर्ष सहकारी बैंक जयपुर के निर्देश पर सम्बधित शाखावार आंवटन करते हुए बताया कि 1 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2022 के मध्य ऋण चुकारा करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान के संबंध में शाखाओं द्वारा प्रेषित किए गए दावों के अनुसार ब्याज अनुदान की राशी स्वीकृत होने पर 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशी में से दो प्रतिशत राशी प्राप्त ब्याज ( Interest recievable ) मद में समायोजित किए जाने और दो प्रतिशत की राशी सम्बधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों को जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
बैंक द्वारा जारी आदेश अनुसार सबसे ज्यादा ब्याज अनुदान की राशी शिवगंज मुख्य शाखा में 5 लाख 10 हजार, वही, अनादरा में 2 लाख 45 हजार, मण्डार में 2 लाख 33 हजार, कालन्द्री में 2 लाख 14 हजार, आबूरोड़ मुख्य में 1 लाख 28 हजार, रेवदर में 92 हजार 6 सौ, सरुपगंज में 83 हजार 2 सौ, सिरोही में 80 हजार 4 सौ, पिण्डवाड़ा में 25 हजार 8 सौ एवं सबसे कम ब्याज अनुदान की राशी आबूपर्वत शाखा में मात्र 3 हजार 1 सौ 43 रुपए जारी किए गए हैं।


