
जालोर । डिजिटल डेस्क I 8 मार्च I राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सांचौर के डभाल, विष्णुनगर, बावरला, मालासर मठ, सुराचन्द, माधोपुरा गांव के खेतों में पहुंचकर बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का जायजा लिया तथा प्रभावित किसानों से संवाद किया। राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुखराम विश्नोई ने इसको लेकर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार तथा क्षेत्र मे कार्यरत पटवारी को क्षेत्रवार फसल खराबे का आकलन करके प्रभावित किसानों को जल्दी मुआवजा राशि दिलवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रदेश के राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने खेतों में पहुंचकर जीरा, इसबगोल, रायड़ा, गेहूं, अरण्डी फसलों को देखा तथा प्रभावित किसानों से संवाद करने के पश्चात श्री विश्नोई ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की तत्काल गिरदावरी रिपोर्ट करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया ।


