
जयपुर । डिजिटल डेस्क I 25 फ़रवरी I राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियां (पैक्स, लैम्पस) में गोदाम का निर्माण होगा । इसके लिए रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां कार्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रोसेसिंग) जितेन्द्र प्रसाद की ओर से केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक को एक पत्र भेजा गया है। जिसके अनुसार, जिन समितियों के पास गोदाम नहीं है, परन्तु समिति के पास वैध स्वामित्व की भूमि उपलब्ध है और भूमि के दस्तावेजों में विवाद नही की स्थिती में उक्त समिति के प्रस्ताव भिजवाने, के साथ ही गत वर्षों में जिन समितियों के गोदाम निर्माण हेतु प्रस्ताव भिजवाये गए हो और गोदाम स्वीकृत नही हुआ, इस स्थिती में उक्त समिति के पुनः नये सिरे से प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा प्रस्ताव में समिति का विधान सभा क्षेत्र एवं पंचायत समिति का स्पष्ट उल्लेख करने के भी निर्देश दिए गए है।
उल्लेखनीय हैं कि समिति को 100 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण के लिए विभाग द्वारा 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जाती है, जो शत-प्रतिशत अनुदान के रुप में होती है ।


