
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 25 फ़रवरी I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही ब्लॉक शिवगंज के चुनाव शिवगंज स्थित जगन्नाथ जी महादेव मंदिर में निर्वाचन अधिकारी नरपतसिंह चारण एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बाबूसिंह की देखरेख में सम्पन्न हुए । जिसमें ब्लॉक की सहकारी समितियों से उपस्थित हुए व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सैल्समैन एवं चतृर्थ श्रेणी कर्मचारी से विचार विमर्श के बाद ब्लॉक शिवगंज की कार्यकारिणी निर्विरोध घोषित की गई। वही, कर्मचारियों ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर बहुमान किया । निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईश्वरसिंह देवड़ा को अध्यक्ष, वीराराम कुम्हार को उपाध्यक्ष, भरतकुमार मीणा को महामंत्री, छगनाराम मीणा को कोषाध्यक्ष, बाबुलाल कुम्हार को सचिव, देवाराम मीणा को संगठन मंत्री, रमेश कुमार को मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर हीराराम, दलपतसिंह, कुलाराम, रामसिंह देवड़ा, राजेन्द्रसिंह चुने गए । इस दौरान शिवगंज ब्लॉक के पैक्स-लैम्पस कर्मचारी सहित जालोर जिले से बगदाराम दहिया भी मौजूद थे ।


