
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 19 फ़रवरी I जिले की भांवरी ग्राम सेवा सहकारी समिति में रविवार को राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही के पिण्ड़वाड़ा, स्वरुपगंज की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें रमेश कुमार मेघवाल को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया।

निर्वाचन अधिकारी नेनाराम कुमावत ने बताया कि निर्वाचन कर्मचारी के तौर पर मुकेश कुमार पटेल की मौजूदगी में सहकारी समितियों कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार मेघवाल, उपाध्यक्ष पद पर रुपेश कुमार बोराणा, कोषाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्रसिंह, सचिव पद पर कालुराम डांगी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया । इसी प्रकार अनराज को संरक्षक बनाया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान पैक्स-लैम्प्स कर्मचारी मौजूद थे।


