
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 2 फ़रवरी I प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन करने के लिए सहकारिता विभाग प्रयासरत है। जिसके क्रम में बाड़मेर जिले में निर्धारित मानदंड पूर्ण करने वाली 21 ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय कमेटी की अनुशंषा पर नवीन ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति सहकारिता विभाग के पंजीयक ने जारी की है।
स्वीकृति आदेश के मुताबिक, जिले की 12 पंचायत समिति क्षेत्र में 21 ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) का गठन किया जाएगा। जिसके तहत चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूकने का तला, रतासर, कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटाउ खुर्द, सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरा नाड़ी, अन्नापूर्णा नगर, ईटवाया, बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत भीमरलाई, गोपड़ी, जागसा, सूरसिंह का ढाणी, सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामणी, रामसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाडवा तख्तावाद, हाथमा, धौरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जूना खेड़ा, इसी प्रकार गुड़ामालानी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरी गांव व रामजी की गोल, लुणवा जागीर, धनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, बायतू पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत नया सोमेसर, बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगासरा और समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलोर, भलरों का बाड़ा में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है।
वही, जारी आदेशानुसार, नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा 5 वर्ष हेतु भवन उपलब्ध कराने के साथ-साथ गोदाम निर्माण के लिए 1500 वर्गमीटर का निःशुल्क भूखंड उपलब्ध कराया जायेगा। वही, नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति के सृजन व संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जाएगी।


