सहकारी कर्मचारी संघ के ब्लॉकवार संगठन का चुनाव कार्यक्रम जारी

File Photo

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 31 जनवरी I गत दिनों राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरोही (Rajasthan Cooperative Employees Union District Unit Sirohi) की बैठक आयोजित हुई । जिसके अनुसरण में यूनियन जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रपालसिंह पंवार ने पैक्स-लैम्पस में कार्यरत कर्मचारियों को ब्लॉक निर्वाचन कर्मचारी नियुक्त कर ब्लॉक स्तरीय सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक 5 फरवरी को जिले के मण्डार, रेवदर ब्लॉक में चुनाव होगा। इसके लिए अनराज, रुपेश कुमार बोराणा और सुरेन्द्रसिंह देवड़ा को निर्वाचन कर्मचारी बनाया गया है। 11 फरवरी को कालन्द्री, सिरोही ब्लॉक में निर्वाचन कर्मचारी वीराराम कुमावत एवं भरतसिंह देवड़ा की निगरानी में चुनाव होगा। 12 फरवरी को आबूरोड़, माउट आबू में निर्वाचन कर्मचारी भुराराम मेघवाल, भरतसिंह देवड़ा एवं थानसिंह ईन्दा की देखरेख में, 19 फरवरी को पिण्डवाड़ा, सरुपगंज ब्लॉक में निर्वाचन कर्मचारी नेनाराम कुमावत, मुकेश कुमार पटेल एवं सुरज कुमार बंजारा की निगरानी में, 25 फरवरी को शिवगंज ब्लॉक में निर्वाचन कर्मचारी नरपतसिंह चारण, बाबुसिंह देवड़ा की देखरेख में संगठन का चुनाव कराया जाएगा।
ब्लॉक स्तरीय चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात जिला कार्यकारिणी के चुनाव तिथी की घोषणा बाद में की जाएगी।

error: Content is protected !!