पांच जीएसएस का चुनाव कार्यक्रम जारी

Election program of five GSS continues

जालोर । डिजिटल डेस्क I 17 जनवरी I जिले में पांच ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) का चुनाव कार्यक्रम इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर (Unit Returning Officer and Deputy Registrar Cooperative Societies Jalore) ने जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले की भूण्डवा, किलवा, डबाल, चौराऊ, खेतलावास सहकारी समिति (जीएसएस) के चुनाव 19 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगे । जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार सूचना एवं प्रस्तावित मतदाता वार्डवार सूचियों मय आरक्षणवार चस्पा की जाकर दिनांक 25 जनवरी को मध्यान्ह 1.00 बजे तक आक्षेप ऐतराज चाहे गये है, जिस पर उसी दिन सुनवाई की जाकर अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन व चस्पा की जावेगी। तत्पश्चात् दिनांक 27 जनवरी को कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन पत्र प्रातः 9 बजे से 11 बजे प्राप्त किये जावेगे जिसकी जांच व नाम वापसी उसी दिन की जाकर निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन (वार्डवार) किया जाकर चस्पा किया जावेगा, एवं उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जावेगा। जिन समितियों में मतदान की आवश्यकता होगी वार्डवार मतदान 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक किया जावेगा। मतगणना भी उसी दिन सायं 5 से शुरु हो जाएगी । जिसके बाद परिणाम की घोषणा की जाकर 3 फरवरी को पदाधिकारियों (अध्यक्ष व उपाध्यक्ष) का निर्वाचन होगा।
उल्लेखनीय हैं कि प्रथम फेज में जिले की भूण्डवा, किलवा, डबाल, चौराऊ, खेतलावास सहकारी समिति के चुनाव कोरम अभाव के चलते पूर्ण नहीं हुए थे, जिसको देखते हुए अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर (Additional Registrar Cooperative Societies Zone Jodhpur) ने संबंधित ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक को प्रशासक नियुक्त किया था ।

error: Content is protected !!