चितलवाना तहसील में नई बस्ती नवीन राजस्व ग्राम घोषित

New township declared as new revenue village in Chitalwana tehsil

जालोर 9 जनवरी। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम दूठवा में से नई बस्ती को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम दूठवा में से नई बस्ती को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया हैं। नवीन राजस्व ग्राम नई बस्ती का क्षेत्रफल 937.47 हैक्टेयर रहेगा तथा जनसंख्या 729 है।
error: Content is protected !!