गरिमापूर्ण एवं उत्साह से मनाए गणतंत्र दिवस समारोह- अतिरिक्त जिला कलक्टर

Celebrate Republic Day with dignity and enthusiasm – Additional District Collector

जालोर 9 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 के आयोजनार्थ तेयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण एवं उत्साह के साथ किया जावें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने के लिये अवश्य भिजवायें। मुख्य समारोह मे सम्मानित होने के लिये अधिकारी अभिशंषा पत्र 19 जनवरी तक अवश्य भिजवा दें। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई एवं शहर में रोशनी व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये संबंधित त अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गैर नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आकर्षक एवं उत्साहपूर्वक मनाये जाने की बात कही।
 कार्यक्रम में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली जायेगी। मुख्य समारोह के उपरांत दोपहर में प्रशासन व नागरिक के मध्य क्रिकेट का मैत्री मैच खेला जायेगा साथ ही निर्देशानुरूप संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
बैठक में जालोर उपखण्ड़ अधिकारी दौलतराम चौधरी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षाधिकार प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मण्डलावत उद्घोषक अनिल शर्मा व निशा कुट्टी, महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी मनीष शेखावत, एन.सी.सी अधिकारी अम्बिका प्र्रसाद तिवारी व दलपत सिंह आर्य सहित गणतंत्र दिवस आयोजन से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!