
प्रो. महेन्द्र कुमार सामरिया ने सायंकालीन अध्ययन संस्थान जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 22 नवम्बर | जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, की सायंकालीन अध्ययन संस्थान में निदेशक पद का कार्यभार व्यवसायिक, वित्त एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) महेन्द्र कुमार सामरिया ने ग्रहण किया। उनको विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. के. एल. श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सायंकालीन अध्ययन संस्थान की बागडोर सौंपी गई है। वही प्रो….