सहकारी समिति में अनियमितता बरतने पर व्यवस्थापक को किया निलंबित
पाली । डिजिटल डेस्क I 23 मई I जिले के बाली उपखंड अंतर्गत संचालित धणी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक बंशीलाल को निलंबित करने का आदेश उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पाली ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2003 की धारा 39(4) के तहत जारी किया है। जिसके मुताबिक, समिति के समस्त सदस्यगण की शिकायत पर…