
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक आहोर की कार्यकारिणी का गठन, राजपुरोहित बने अध्यक्ष
जालोर । डिजिटल डेस्क I 20 नवम्बर I जिले के भाद्राजून धुम्बड़ा माताजी मंदिर प्रांगण में रविवार को राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ब्लॉक आहोर की कार्यकारिणी के चुनाव आम सहमति से संपन्न हुए, जिसमें तेजसिंह राजपुरोहित अध्यक्ष के पद पर चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रुप में आशाराम चौधरी, उपाध्यक्ष सवाराम को बनाया गया है।…