वणधर एवं चवरछा बांध में बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट जारी
जालोर 24 अगस्त। जल संसाधन विभाग द्वारा वणधर एवं चवरछा बांध में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जल संसाधन खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियन्ता वासुदेव चारण ने बताया कि रानीवाड़ा स्थित वणधर बांध का जल स्तर 3.70 मीटर(पूर्ण भराव क्षमता) के विरूद्ध 3.10 मीटर (चेतावनी स्तर) तक पहुँच चुका है…
