बीठन बांध व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट जारी
जालोर 17 अगस्त। जल संसाधन विभाग द्वारा बीठन बांध एवं खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जल संसाधन खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियन्ता वासुदेव चारण ने बताया कि जसवंतपुरा स्थित बीठन बांध का जल स्तर 5.87 मीटर के विरूद्ध बुधवार को प्रातः 9 बजे 5.27 मीटर (चेतावनी…
