
उदयपुर/बांसवाड़ा I 10 जून I भारत सरकार के द्वारा घोषित आइकोनिक वीक(06 से 12 जून) के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा स्वीकृत आदिवासी विकास परियोजना का अनावरण जल संसाधन मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया , नाबार्ड के राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक श्री बैजू एन कुरप तथा जिला कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग होगा जिसको आल इण्डिया में देखा जायेगा . यह जानकारी नाबार्ड के डीडीएम ने दी और बताया कि नाबार्ड के द्वारा स्वीकृत यह परियोजना 7 करोड़ की होगी कार्यक्रम को गांगडतलाई ब्लाक के 07 गाँवों के 500 किसान परिवारों के लिए शुरू किया गया है जो की 06 साल तक चलेगा . कार्यक्रम में न केवल फलों के वाडीयाँ लगाए जाएगी बल्कि परियोजना क्षेत्र में जल के संरक्षण, मिटटी के संरक्षण, वाडीयों की फेंसिंग, ट्रेलीस लगाकर सब्जियाँ लगाना तथा सिचाई के साधन जैसे प्लास्टिक पानी के टैंक, पाइप लाइन, ड्रिप सिस्टम आदि के साथ जहाँ पर गर्मी के मोसम में पानी की कमी महसूस होगी वहां पर कुवों की गहराई का काम है वो भी किया जायेगा . योजना में किसानों को जैविक खेती की तरफ लेजाने के लिए जेविक खाद के बेड बनाये जायेंगे,इनके साथ साथ उच्च क्वालिटी के सब्जियों तथा फसलों के बीज इंटरक्रोपिंग के लिए प्रदान किये जायेंगे ताकि किसानों की आय परियोजना के शुरू होते ही बढ़ाना शुरू हो जाये इस कार्यक्रम में किसानों को कई तरह के प्रशिक्षण जिला लेवल पर दिए जायेंगे तथा बाहर भी प्रशिक्षण के लिए किसानों को भेजा जायेगा किसानों की उपज को अच्छा मार्किट रेट दिलाने के लिए के माध्यम से मार्किट उपलब्ध कराया जाने का प्लान है .कार्यक्रम को संचालित एन एम् सदगुरु फाउंडेशन संस्था के द्वारा किया जायेगा,जिसने जिले कई वाडी प्रोग्राम, तथा जल संरक्षण के कार्य सफलता पूर्वक किये हैं . नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक द्वारा नाबार्ड द्वारा जिले में स्वीकृत कुछ कार्यक्रमों का भ्रमण भी किया जायेगा जिनमे राज्य के वाटरशेड विभाग को नाबार्ड द्वारा स्वीकृत प्रोग्राम , वागधारा संस्था के प्रोग्राम, तलवाड़ा ब्लाक में थ्च्व् का अनावरण ,तलवाड़ा ब्लाक में फूलों की खेती का भ्रमण सम्मिलित है ।


