जालोर की अरणाय ग्राम सेवा सहकारी समिति!

केन्द्रीय सहकारी बैक जालोर की अरणाय शाखा अधीन कार्यरत है जिसका पंजीयन 1960 को पंजीकृत हुई थी !

जालोर जिले की अरणाय ग्राम सेवा सहकारी समिति ने काश्तकारों को ऑनलाइन पंजीयन एवं फसली सहकारी ऋण वितरण, वसूली एव सहकार सेवा के क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान बनाई है ! सहकारी समिति के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र मे काश्तकारों को सहकारिता विभाग की जन कल्याणकारी योजनाएं से लाभान्वित किया जा रहा है! अरणाय ग्राम सेवा सहकारी समिति को कई वर्षो से ऑङिट मे ब श्रेणी मे वर्गीकृत किया जा रहा है तथा लगातार समिति लाभ मे काम कर रही है ! समिति द्वारा वितिय वर्ष 2020-21 खरीफ सीजन मे 556 किसानो को 1 करोङ 67 लाख व रबी सीजन के लिए पंजीयन 604 किसानो मे से 523 किसानो को 1 करोड़ 62 लाख का ऋण उपलब्ध कराने के साथ साथ सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृषक ऋण माफी 2019 मे समिति के ऋणी 593 किसानों का 1 करोङ 39 लाख 24 हजार 917 रूपए का ऋण माफ करने के साथ साथ अरणाय समिति द्वारा ना केवल कृषकों/ सदस्यो को ऋण वितरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है बल्कि मिनी बैक का भी कार्य कर ग्राम वासियो को बैंकिग सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है साथ ही समिति द्वारा खाद बीज के व्यवसाय के साथ ही नियंत्रित व अनियंत्रित व्यवसाय किया जा रहा है ! अरणाय ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल समिति व्यवस्थापक मांगीलाल विश्नोई के कुशल कार्य निष्पादन शैली व मधुर व्यवहार से समिति सदस्यो अंशधारको व ग्राहकों का विश्वास ही नही जीता अपितु सदस्यो व गाँव की जनता को जोङकर सहकारिता के नए आयाम स्थापित किए है ! जिससे समिति सदस्यो अंशधारको एव ग्रामीण जनता के आत्मविश्वास मे अपार वृद्धि हुई है! जिसके परिणाम स्वरूप समिति की साख व लाभप्रदता एव वसूली का ग्राफ निरन्तर प्रगती की और अग्रसर है

error: Content is protected !!