शिविर में विभिन्न कार्यों का हुआ निस्तारण

जालोर 25 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत चितलवाना पंचायत समिति की गोमी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 22 विभागों के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनहित के कार्य सम्पादित किये गये।
शिविर में 6 बंटवाडा, 46 शुद्धिकरण, 4 रेकर्ड दुरूस्ती, 152 म्यूटेशन, 7 पेंशन प्रकरण, 85 नाम सम्मानजनक, 7 पीएम आवास, 121 आवासीय पट्टे, 45 स्व्च्छ भारत अभियान, 6 विद्युत कनेक्शन, 10 वरिष्ठ नागरिकों के पास, 31 सोसायटी के नये सदस्य, 20 नये जॉब कार्ड व 150 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शिविर स्थल पर आमजन की अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया। वहीं जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा प्रकाशित सूजस,जनघोषणा पत्र,फ्लैगशिप योजनाओं के पेंप्लेट भी वितरित किये जा रहे है। साथ ही आज मेरा काम हुआ मैं खुश हूं लिखे सेल्फी प्वाइंट पर भी आमजन पूर्ण उत्साह के साथ तस्वीर खिंचवा कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं।
इस दौरान शिविर प्रभारी ओमप्रकाश, विकास अधिकारी डॉ. जगदीश कुमार, तहसीलदार देशलाराम, सरपंच मोरी देवी,डॉ भूपेन्द्र विश्नोई उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!