
जालोर 25 फरवरी। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान-भारत एट75 आत्म निर्भर भारत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2021-22 में 26 फरवरी, शनिवार को जिले की 9 ग्राम पंचायतों में पॉलिसी वितरण कार्यक्रम ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ का आयोजन किया जायेगा।
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अभियान-भारतएट75 आत्म निर्भर भारत महोत्सव के तहत जिले में जालोर तहसील की लेटा ग्राम पंचायत, आहोर तहसील की हरजी, भीनमाल की नरता, रानीवाड़ा की आखराड, सांचौर की गुन्दाऊ, सायला की पोषाणा, बागोड़ा की लाखनी, चितलवाना की चितलवाना तथा जसवंतपुरा की दांतलावास ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2021-22 में पॉलिसी वितरण कार्यक्रम ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ आयोजित होगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि पर्यवेक्षक सहित संबंधित वित्तीय संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।


