आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत पॉलिसी वितरण कार्यक्रम संपन्न

कृषक को बीमा पॉलिसी ग्राम पंचायत में उपस्थित जन प्रतिनिधि यथा सरपंच के हाथों वितरण करवाया गया।

जालौर 26 फरवरी । आजादी का अमृत महोत्सव अभियान- भारत/75 आत्मनिर्भर भारत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2021-22 में पॉलिसी वितरण कार्यक्रम मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत जिले की समस्त तहसीलों में नौ स्थानों पर पॉलिसी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 350 कृषकों को बीमा पॉलिसी ग्राम पंचायत में उपस्थित जन प्रतिनिधि यथा सरपंच इत्यादि के हाथों वितरण करवाया गया।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ आरबी सिंह ने बताया कि जालोर जिले के लेटा ग्राम पंचायत मे सरपंच श्रीमति शांति देवी ने पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग भी जुडे़। इसी प्रकार आहोर तहसील की ग्राम पंचायत हरजी, सायला तहसील की ग्राम पंचायत पोषाणा, भीनमाल तहसील की ग्राम पंचायत नरता, बागोडा तहसील की ग्राम पंचायत लाखणी, जसवंतपुरा तहसील की ग्राम पंचायत दांतलावास, रानीवाडा तहसील की ग्राम पंचायत आखराड, सांचोर की ग्राम पंचायत गुन्दाउ, चितलवाना तहसील की ग्राम पंचायत चितलवाना में भी पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि पॉलिसी वितरण कार्यक्रम जिले की 9 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों में जागरूकता लाने के उदद्वेश्य से आयोजित किया गया जिससे अधिक से अधिक कृषक फसल बीमा योजना से जुडकर मौसम की विपरीत/ विषम परिस्थितियों से फसलों में होने वाले नुकसान का मुआवजा बीमा के माध्यम से प्राप्त कर सके।
उल्लेखनीय है कि जिले में रबी मौसम 2021-22 में 4.8 लाख पॉलिसी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर पंजीकृत हुई है। इन पॉलिसीयों का वितरण बीमा कंपनी द्वारा आगामी दिनों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर कृषकों में वितरण किया जायेगा।
उन्होंने अवगत कराया कि खरीफ 2021 में कम बारिश से फसलों के नुकसान होने पर जिले के लगभग 8 लाख बीमा पॉलिसीयों पर मिड सीजन एडवरसीटी तथा फसल कटाई प्रयोग के उपज के आधार पर अब तक लगभग 300 करोड़ रूपये का बीमा क्लेम बीमा कंपनी बजाज आलिआंज जनरल इंश्योरेंश कंपनी द्वारा कृषकों के खाते में भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कृषकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा से जुडकर बीमा का लाभ उठावें।
error: Content is protected !!