समर्थन मूल्य खरीद के लिए किसानों के ऑनलाईन पंजीकरण हेतु ई मित्र कियोस्क धारकों का प्रशिक्षण बुधवार को

जालोर 23 मार्च। जिले में समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2021-22 में किसानों के ऑनलाईन पंजीकरण हेतु ई मित्र कियोस्क धारकों को बुधवार को  वीसी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2021-22 में पूर्व वर्षों की भांति किसानों के ऑनलाईन पंजीकरण ई मित्र कियोस्क पर किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि ई मित्र कियोस्क धारकों द्वारा गत खरीदों में पंजीकरण के समय राजफेड के दिशा निर्देशों यथा जमाबंदी के आधार पर पंजीकरण न करना, अन्य तहसील के केन्द्रों पर पंजीकरण करना इत्यादि उल्लंघन के प्रकरण सामने आए है इसी के परिपेक्ष्य में 24 मार्च बुधवार को दोपहर 4 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित होने वाली वीसी में जिले के समस्त ई मित्र कियोस्क धारकों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण के लिए अपने नजदीकी ब्लॉक कार्यालय के वीसी हॉल में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

error: Content is protected !!