सार्वजनिक वितरण के लाभ जन आधार कार्ड से करवाने के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न

जालोर 3 सितम्बर। जिले में सार्वजतिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन-आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सभी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों, ईओ/ईआई एवं प्रोग्रामरों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
जिले में सार्वजतिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन-आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाने के क्रम में 1 सितम्बर से तृतीय चरण प्रारम्भ हो चुका है जो 30 सितम्बर, 2021 तक चलेगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार प्रशिक्षण में जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन-आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे केवाइसी प्रपत्रों की प्राप्ति होने पर  तुरन्त उन्हें राशन डीलर को उपलब्ध करवायेंगे साथ ही राशन डीलर से भरे हुए प्रपत्रों को प्राप्त कर जांच उपरान्त उन्हें सीडिंग के लिए ई-मित्रों को उपलब्ध करवना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार ईओ/ईआई राशन डीलरों व ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर राशन डीलरों की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे वही प्रोग्रामर ई-मित्रों एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर ई-मित्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे ताकि सीडिंग कार्य प्रभावी रूप से सम्पादित हो सकें।
error: Content is protected !!