
नई दिल्ली । 13 फरवरी । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के सूरत में सुमुल डेयरी की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर श्री शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी सहकारी आंदोलनों के कार्यकर्ताओं के लिए सहकारी आंदोलन को मजबूत करना और इसे आज़ादी के 100वें वर्ष में दुनिया का सबसे मजबूत सहकारी आंदोलन बनाना है। श्री अमित शाह ने कहा कि देश की आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है। सहकारिता मंत्रालय की स्थापना कर सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में बहुत सारी सुविधाएं सहकारी क्षेत्र के लिए दी हैं। उन्होंने सहकारी उत्पादन करने वाली सभी संस्थाओ को कॉर्पोरेट टैक्स के समकक्ष ला दिया।
प्राईमरी एग्रीकल्चर सोसायटीज को सॉफ्टवेयर देने का काम आने वाले दिनों में केन्द्र सरकार करने वाली हैं ।
भारत की सभी प्राईमरी एग्रीकल्चर सोसायटीज़ को सॉफ्टवेयर देने का काम आने वाले दिनों में नरेन्द्र मोदी सरकार करने वाली है। 900 करोड रूपए से ज्यादा बजट के साथ बुनियादी सुविधाओं के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने सहकार विभाग की स्थापना की है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 5 ट्रिलियन डॉलर ईकोनॉमी का सपना है और उसमें सबसे ज्यादा योगदान आनेवाले दिनों में सहकार क्षेत्र करेगा। जब सहकारी क्षेत्र का योगदान बढेगा तो लाखो-करोडो लोगों को लाभ होता है। सुमुल समृद्ध हो तो ढाई लाख लोगों को फायदा होगा और अगर प्राईवेट डेयरी मजबूत हो तो सिर्फ़ पांच लोगों को लाभ होता है। सहकारी क्षेत्र मजबूत होगा तो देश का गरीब आदमी मजबूत होगा, देश का किसान मजबूत होगा, देश की पशुपालक बहन, माता, पुत्री मजबूत होंगी।


