जालोर 17 फरवरी। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 23 फरवरी तक जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य के वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 18 फरवरी, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर आयोजित ट्रेक्टर रैली में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे जालोर से रवाना होकर सायं 5 बजे डीएस ढ़ाणी पहुंचेंगे जहां वे डीएस ढाणी सोसायटी भवन का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम सांचौर में करेंगे। 19 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे सांचौर से रवाना होकर प्रातः 11 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे उद्यमी सम्मान समारोह में भाग लेंगे तथा दोपहर 2 बजे भीनमाल से रवाना होकर दोपहर 3 बजे सांचौर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सांचौर में करेंगे। उन्होंने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री 20 फरवरी, शनिवार को प्रातः 8 बजे सांचौर से रवाना होकर प्रातः 10 बजे सिपाहियों की ढ़ाणी में पहुंचकर नवीन पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे तथा वहां से दोपहर 12 बजे पीपासर (नागौर) के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्य मंत्री 21 फरवरी, रविवार को पीपासर (नागौर) से दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात्रि 10 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सांचौर मुख्यालय पर जनसुनवाई करेंगे तथा दोपहर 1 बजे नगरपालिका बोर्ड बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 2 बजे सांचौर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे डूंगरी (चितलवाना) पहुंचेंगे जहां वे 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण करेंगे तथा टांपी में किसान संगोष्ठी में भाग लेंगे। टांपी से सायं 4 बजे रवाना होकर सायं 5 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। 23 फरवरी को प्रातः 9 बजे सांचौर से रवाना होकर प्रातः 11 बजे चितलवाना पहुंचेंगे जहां वे पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे। चितलवाना से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।