खरीफ फसल 2021 की गश्त गिरदावरी समय से पूर्व 1 से 30 सितम्बर तक होगी

जालोर 2 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में खरीफ फसल 2021 (संवत् 2078) की गश्त गिरदावरी निर्धारित समय से पूर्व 1 से 30 सितम्बर तक की जायेगी।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू (लैण्ड रिकॉर्डस) रूल्स 1957 के नियम 58 के प्रावधानों में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 एवं खरीफ फसल 2021 (संवत् 2078) में गिरदावरी कार्य साथ-साथ होने से दोनों कार्य प्रभावित होने के दृष्टिगत खरीफ फसल (सियालू) की गिरदावरी समय से पूर्व 1 से प्रारम्भ कर 30 सितम्बर, 2021 तक सम्पादित किये जाने की स्वीकृति जारी की जाकर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
भू-अभिलेख के प्रभारी अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जिले की समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार खरीफ फसल (सियालू) 2021 की गिरदावरी निर्धारित समय से पूर्व 1 सितम्बर से प्रारम्भ कर 30 सितम्बर तक सम्पादित करवाने के निर्देश दिये गये है।
error: Content is protected !!