जालोर 13 मई। जालोर जिले में लॉकडाउन से विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। लॉकडाउन के कारण जहां 10 मई को जिले में 121 कोरोना संक्रमित मरीज थे वही 11 मई को 30, 12 मई को 38 तथा 13 मई को 47 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज आये है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रयासों तथा नागरिकों के लॉकडाउन में घर पर सुरक्षित रहने के परिणाम दिखाई दे रहे हैं। विगत कुछ दिनों से कोरोना को हराकर रिकवर मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जिले में 10 मई को कोविड डेडिकेटेड अस्तपाल में जहां 101 बेड रिक्त थे वही बढ़कर 11 मई को 114, 12 मई को 123 बेड एवं 13 मई को 126 बेड कोरोना मरीजों के रिकवर होने से खाली है। जिले के कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में भर्ती के पश्चात् चिकित्सीय उपचार के बाद शीघ्र ही डिस्चार्ज हो रहे है। 10 मई को जिले में कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में 75 मरीज, 11 मई को 95, 12 मई को 86 व 13 मई को 69 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर को लौटे परिणाम स्वरूप गुरूवार को जिले में एक्टिव केसेज की संख्या 1674 है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर शहर के सार्वजनिक चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों के मनोबल बढ़ाने के लिए 4 म्यूजिक सिस्टम प्रारंभ किये गये है। इसीके साथ कलक्टर नम्रता वृष्णि की प्रेरणा से जिले भर में भामाशाहों द्वारा चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा संसाधन कोविड केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं